जमशेदपुर. झारखंड में विधनसभा चुनावों का इलान हो चुका है। यहां 5 चरणों में वोटिंग होगी और इसके बाद 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। हम आपको झारखंड के चतुर्मुखी शिवमंदिर से जुड़ें कई मजेदार तथ्य बता रहे हैं, जो आज भी इस मंदिर के अंदर ही मौजूद हैं। झारखंड के ईचागढ़ और लेपाटांड गांव के बीच भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर बना हुआ है। मंदिर में भगवान शिवजी का चार मुंह वाला लिंग स्थापित है। यह चतुर्मुखी शिवलिंग देश के गिने चुने चतुर्मुखी शिवलिंगों में एक है। यहां ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठे करके एक छोटे से मंदिर का निर्माण करवाया है। ग्रामीणों के अनुसार पहले यहां 40 से 50 शिवलिंग बिखरे पड़े थे। संरक्षण के अभाव में अब इनमें से गिने-चुने ही रह गए हैं। मंदिर के आसपास भी कई शिवलिंग हैं, जहां लोग पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।