उज्जैन. मंगल ग्रह (Mars) 17 अगस्त, मंगलवार को पश्चिम दिशा में अस्त हो चुका है। अब ये ग्रह 29 नवंबर को तुला (Libra) राशि में उदय होगा। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ भाव में है, उनके लिए ये परिवर्तन अच्छा रहेगा, लेकिन जिनकी कुंडली में ये ग्रह शुभ फल दे रहा था, उनके लिए मंगल का अस्त होना अच्छा नहीं कहा जा सकता। मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) राशि का स्वामी मंगल कर्क राशि में नीच तथा मकर राशि में उच्च का फल देता है।