तंत्र-मंत्र का जानकार होता है ऐसा व्यक्ति
हस्तरेखा के अनुसार, जिस व्यक्ति के शनि पर्वत (मध्यमा अंगुली के नीचे) पर शंख का चिह्न होता है, ऐसा व्यक्ति प्रकांड विद्वान, ज्योतिषाचार्य या तंत्र-मंत्र और वेदों का ज्ञाता होता है। इनके नाम की प्रसिद्धि देश-विदेश तक रहती है। ये लोग जो चाहते हैं, उसे प्राप्त करते ही दम लेते हैं। बड़े-बड़े लोग इनके अनुयायी होते हैं।