हर नक्षत्र होता है खास, जानिए धन लाभ के उपाय किस नक्षत्र में करना होता है शुभ

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों का विशेष महत्व बताया गया है। वैदिक ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं। बहुत से उपायों में नक्षत्रों का भी ध्यान रखा जाता है। जैसे धन संबंधी उपायों के लिए पुष्य नक्षत्र को शुभ माना जाता है। इसी प्रकार अन्य उपायों के लिए नक्षत्र का विशेष ध्यान रखा जाता है। आज हम आपको नक्षत्रों से जुड़े कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 7:20 AM IST
14
हर नक्षत्र होता है खास, जानिए धन लाभ के उपाय किस नक्षत्र में करना होता है शुभ

कोर्ट केस में सफलता के लिए
कोर्ट से संबंधित मामलों में सफलता के लिए आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ लेकर आएं। अब इस जड़ को धोकर साफ कर लें। इस जड़ को अपने गले में ताबीज की तरह धारण करें। यदि गले में धारण नहीं कर सकते हैं तो इसे हाथ में भी पहना जा सकता है। इससे जल्दी ही कानूनी मामलों से राहत मिलती है।

24

धन लाभ के लिए
यदि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और प्रयास करने के बाद भी रुपए-पैसों की किल्लत बनी हुई है तो पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाकर उसे शरीर में लगा लें। माना जाता है कि इससे आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि आती है।

34

बरकत बढ़ाने के लिए
यदि आपके घर में धनसंचय नहीं हो पा रहा है या फिर नौकरी-व्यापार में धन हानि का सामना करना पड़ रहा है तो पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ लाकर उसे एक चांदी की डिब्बी में करके तिजोरी या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने धन में वृद्धि होती है।

44

धन प्राप्ति के लिए
अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता घर लें आएं। अब अपने मन ही मन धन-धान्य की मन्नत पूरी करने की कामना करें और यह पत्ता अपने घर में सुरक्षित रख दें। धन प्राप्ति के लिए इस उपाय अचूक माना जाता है। मान्यता है कि इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है, लेकिन इस उपाय को करते समय मन में अच्छी भावना रखना आवश्यक होता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos