उज्जैन. रुद्राक्ष भगवान शंकर के स्वरूप से जुड़ा है। भगवान शंकर के उपासक इन्हें माला के रूप में पहनते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर की आंखों से निकले आंसू से ही रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है। रुद्राक्ष के कई प्रकार बताए गए हैं। उन्हीं में से गणेश रुद्राक्ष भी एक है। गणेश रुद्राक्ष को भगवान गणेश का स्वरूप माना गया है। यदि गणेशोत्सव के दौरान इसे धारण किया जाए तो इसका विशेष लाभ होता है। जानिए गणेश रुद्राक्ष से आपको क्या-क्या लाभ हो सकता है-