गुरु के राशि परिवर्तन से भागदौड़ की अधिकता रहेगी। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें, विवादों से दूर रहें। मित्रों तथा संबंधियों से कोई बुरी खबर मिल सकती है। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। परीक्षा में सफलता के लिए छात्रों को कठिन प्रयास करने होंगे।