उज्जैन. बृहस्पति की दृष्टि को भी बहुत शुभ माना गया है। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के मुताबिक बृहस्पति ग्रह 122 दिन वक्री स्थिति में रहने के बाद आने वाले रविवार को मार्गी हो जाएगा। मार्गी यानी पृथ्वी से देखने पर सीधी चाल से चलता हुआ दिखाई देगा। धार्मिक काम, बौद्धिक क्षमता, पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान के कारक ग्रह गुरु के मार्गी होने का असर देश-दुनिया सहित सभी राशियों पर नजर आएगा। 4 महीने बाद बृहस्पति की चाल में बदलाव होने से सभी राशियों पर इसका खास असर पड़ेगा।