नोट गिनते समय न लगाएं थूक
लोगों की आदत होती है कि वे नोट गिनती समय बार-बार अंगूठे पर थूक लगाते हैं, ऐसा करना गलता होता है। इससे आपकी सेहत पर तो बुरा असर होता ही है साथ ही आपकी इस आदत के कारण धन यानी देवी लक्ष्मी का भी अपमान होता है। इस वजह से आपको पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।