समुद्र शास्त्र के अनुसार, ऐसे होंठ लाल, नर्म, चिकने और दिखने में काफी आकर्षक होते हैं। ऐसे होंठ अक्सर लड़कियों के होते हैं। ऐसे होठों वाली लड़कियां अपने घर की लाड़ली और सभी सुख भोगने वाली होती है। विवाह के बाद भी इन्हें किसी बात की कोई कमी नहीं होती। इनमें एटीट्यूट भी काफी होता है।