उज्जैन. ज्योतिष में 12 राशियां और 27 नक्षत्र होते हैं। हर राशि में 2 या 3 नक्षत्र आते हैं। हर नक्षत्र के 4 भाग होते हैं। नक्षत्र के हर भाग को चरण कहा जाता है और हर चरण में नाम के 4 अक्षर होते हैं। जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र और राशि में होता है उसी अक्षर के अनुसार जन्म नाम रखा जाता है और वो ही जन्म की राशि होती है। आमतौर पर कई लोगों के नाम चंद्र की स्थिति के अनुसार ही रखे जाते हैं। अत: नाम का पहला अक्षर बता देता है कि कोई व्यक्ति किस राशि से संबंधित हैं। नीचे बताई लिस्ट से आप जन्म नाम के पहले अक्षर से जान सकते हैं कि आपकी जन्म राशि और नक्षत्र क्या है –