उज्जैन. साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसंबर, सोमवार को लगने जा रहा है। सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका कोई महत्व नहीं माना जाएगा। जिन स्थानों पर ये ग्रहण दिखाई देगा, सिर्फ वहीं सूतक आदि नियम मान्य होंगे। इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे के लगभग की रहेगी। तिथि अनुसार यह ग्रहण अगहन अमावस्या को घटित होगा। ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग होगा। जानिए सूर्यग्रहण का राशिफल…