नागपंचमी: सपने में बार-बार सांप का दिखना, काटना या पीछा करना इस बात की ओर करता है ईशारा

उज्जैन. कालसर्प एक ऐसा योग है जिसके प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इस योग के प्रभाव से अधिकांश लोगों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। इसी वजह से इसे अशुभ योग माना जाता है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर कालसर्प दोष के बारे में जाना जा सकता है, लेकिन यदि कुंडली न हो तो और बार-बार सांपों से जुड़े सपने आए तो समझ लेना चाहिए कि आप भी कालसर्प दोष से प्रभावित हैं। नागपंचमी (25 जुलाई) पर हम आपको ऐसे ही सपनों के बारे में, जो इस प्रकार हैं-

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 2:23 AM IST
16
नागपंचमी: सपने में बार-बार सांप का दिखना, काटना या पीछा करना इस बात की ओर करता है ईशारा

1. यदि कोई सपने में देखता है कि सांप उसकी ओर आ रहा है या उसका पीछा कर रहा है तो यह कालसर्प दोष का संकेत है।
 

26

2. यदि किसी को सपने में पानी पर तैरता हुआ सांप दिखाई दे तो उसे भी कालसर्प दोष का संकेत ही समझना चाहिए।
 

36

3. सपने में बार-बार सांप द्वारा काटना भी कालसर्प दोष का ही संकेत मानना चाहिए।
 

46

4. सपने में बार-बार बहुत सारे सांपों का दिखाई देना या स्वयं को उनके बीच देखना भी कालसर्प योग का संकेत है।
 

56

5. जब कोई सपने में देखे कि सांप का जोड़ा उसके हाथ-पैरों में लिपटा हुआ है तो ये भी कालसर्प योग का संकेत है।
 

66

6. सपने में उड़ता हुआ या उछलता हुआ सांप दिखना भी कालसर्प दोष का संकेत है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos