Published : Aug 29, 2021, 08:25 AM ISTUpdated : Aug 29, 2021, 11:40 AM IST
उज्जैन. कहते हैं कि अगर कोई बात आपको मन ही मन परेशान कर रही है, तो इसे किसी से कह देना चाहिए ताकि आपके मन का बोझ हल्का हो जाए, लेकिन हर बात हर किसी को बताने वाली नहीं होती। ऐसे में अगर आपने किसी गलत व्यक्ति को अपनी गुप्त बातें बता दीं, तो वे इसे किसी और से शेयर कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही राशि वालों के बारे में बता रहे हैं जिनके पेट में कभी कोई बात नहीं टिकती। यदि आपने इनसे अपने सीक्रेट्स शेयर करते हैं तो ये सभी को उसके बारे में बता सकते हैं। आगे जानिए कौन-सी हैं वो राशियां…
मेष राशि के लोग दिल के बुरे नहीं होते और न ही ये किसी गलत इंटेन्शन के साथ किसी की बात को कहते हैं। इनकी कमजोरी होती है कि ये अपनी बात को कहे बगैर रह नहीं पाते। इसलिए इनसे अपनी गुप्त बातें कभी शेयर न करें।
25
इस राशि के लोग आसानी से किसी से भी घुल मिल जाते हैं, इसलिए इन्हें ज्यादातर लोगों के रहस्य पता होते हैं। लेकिन ये लोग गॉसिप में बहुत रुचि लेते हैं। ऐसे में ये कई बार न चाहते हुए भी दूसरों के सीक्रेट सबके सामने बोल देते हैं।
35
इस राशि के लोगों को तो कभी भूलकर भी सीक्रेट्स न बताएं। कई बार उत्साह में आकर ये उन बातों को भी कह जाते हैं, जो इन्हें नहीं कहनी चाहिए। इसके बाद ये सिर्फ पछतावा करते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है।
45
इस राशि के लोग अपने पेट में छोटी-छोटी बातें भी नहीं पचा सकते। जब तक ये अपनी बात किसी से कह न दें, इन्हें चैन नहीं मिलता। इसलिए इनसे कभी भी अपने सीक्रेट्स शेयर न करें।
55
धनु राशि के लोग किसी को भी बहुत आसानी से अपना बना लेते हैं। ऐसे में ये बातें करते हुए कब किसके सीक्रेट अनजाने में बता जाते हैं, इन्हें अहसास भी नहीं होता। इनसे कोई गुप्त बात नहीं कहनी चाहिए।