उज्जैन. 3 अगस्त, मंगलवार को सूर्य (Sun) पुष्य नक्षत्र से निकलकर अश्लेषा नक्षत्र में आ चुका है। सूर्य इस नक्षत्र में 17 अगस्त तक रहेगा। सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक पड़ेगा। खास बात ये है कि इस नक्षत्र में बुध पहले से ही स्थित है। ऐसे में इस नक्षत्र में सूर्य और बुध का संयोग कुछ विशेष राशि (Zodiac) के लोगों पर शुभ प्रभाव डालेगा। सूर्य कृत्तिका, उत्तराषाढा और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी हैं। वहीं अश्लेषा स्वयं बुध देव का नक्षत्र है।