उज्जैन. आज (26 मई, बुधवार) को वैशाख पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्रग्रहण होगा, लेकिन ये भारत में पूरे भारत में न दिखकर पश्चिमी बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, आसाम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा। ग्रहण का आरंभ दोपहर करीब 3.17 पर होगा और ये शाम 7. 19 मिनट तक रहेगा। इस चंद्रग्रहण का किस राशि पर कैसा असर होगा, जानिए…