उज्जैन. 14 जनवरी, गुरुवार यानी आज मकर संक्रांति है। ये पर्व सूर्य के मकर राशि में आने पर मनाया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन से सूर्य उत्तरायण होता है यानी दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्द्ध की ओर गति करने लगता है, जिससे रातें छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, इस दिन सूर्य सुबह करीब 8:20 पर मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन मकर संक्रांति का पुण्यकाल सूर्यास्त तक रहेगा। इस तरह संक्रांति का पुण्यकाल करीब 9 घंटे से ज्यादा का रहेगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य देकर स्नान, दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यदि इस दिन विभिन्न स्त्रोतों व स्तुतियों से सूर्यदेव की पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को प्रसन्न करनें के लिए इस विधि से अर्घ्य दें और इस स्त्रोत का पाठ करें-