मध्यमा ( मीडिल फिंगर ) और अनामिका ( रिंग फिंगर ) के बीच में दूरी नहीं होनी चाहिए। ये दोनों अंगुलियां पास-पास होना शुभ माना जाता है। इनके बीच में खाली जगह हो तो ऐसा व्यक्ति लापरवाह और असभ्य होता है। ऐसे लोग किसी के बारे में नहीं सोचते, बिना सोचे समझे बोलते हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो जाती है। ऐसे लोग अक्खड़ या अपने ही हिसाब से रहने वाले होते हैं। इस तरह के लोगों को आसानी से समझाना मुश्किल होता है। ऐसे लोगों के जीवन में उम्र का 34 वां साल बहुत महत्वपूर्ण होता है।