Father's day 2022 पर अपने पापा को देना है सरप्राइज, तो उन्हें दे यह 7 गिफ्ट आइटम

लाइफस्टाइल डेस्क : हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's day 2022) मनाया जाता है। इस बार 19 जून 2022 को यह दिन मनाया जाएगा। वैसे तो मां-बाप का शुक्रिया अदा करने के लिए हर दिन कम है, लेकिन इस दिन आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते है और अपने मन की बात उनको बता सकते हैं। अगर आप उन्हें सरप्राइज देने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 गिफ्ट आइडियाज (gift for dad) जो इस फादर्स डे आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं और ना सिर्फ उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं बल्कि उनकी सेहत से लेकर उनके स्टाइल तक का ध्यान रख सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2022 10:49 AM IST
17
Father's day 2022 पर अपने पापा को देना है सरप्राइज, तो उन्हें दे यह 7 गिफ्ट आइटम

वॉलेट 
फादर्स डे पर अपने पिता को तोहफे में पर्स या वॉलेट देना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि सभी के पापा वॉलेट जरूर कैरी करते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि बच्चों के खर्चे पूरा करने में वह अपने लिए कुछ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप उन्हें एक बढ़िया वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं। जिसकी कीमत ₹500 से ₹1000 के बीच में हो सकती है।

27

फिटनेस बैंड 
फादर्स डे पर आप अपने पापा को फिटनेस के लिए मोटीवेट करें और इस बार उन्हें गिफ्ट में एक फिटनेस बैंड दें। यह फिटनेस उनकी हर गतिविधि का ध्यान रखेगा और उन्हें कुछ कदम और चलने के लिए प्रेरित करेगा।

37

मेडिकल इक्विपमेंट 
एक उम्र के बाद हर इंसान को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी होता है। लेकिन काम धंधे के चलते पापा लोग अक्सर अपनी हेल्थ को दरकिनार कर देते हैं और आगे जाकर उनको कई सारी समस्या हो जाती है। ऐसे में आप अपने पिताजी को फादर्स डे पर कोई मेडिकल इक्विपमेंट्स जैसे कि ब्लड प्रेशर मशीन या डायबिटीज मशीन गिफ्ट कर सकते हैं। जिसकी कीमत 1 हजार रुपए से 1500 तक होती है।

47

शर्ट 
अगर आप अपने पापा को कुछ स्टाइलिश तोहफा देना चाहते हैं, तो उन्हें एक अच्छी सी शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। जो वह अपने ऑफिस से लेकर किसी फैमिली फंक्शन तक में कैरी कर सके, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पापा अपने लिए कभी शॉपिंग नहीं कर पाते। ऐसे में फादर्स डे पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं।

57

स्लोगन मग
फादर्स डे पर आप अपने पापा को कोई अच्छा सा स्लोगन लिखा हुआ मग गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें वह हर रोज अपनी चाय कॉफी का आनंद ले सकें। इस मग पर आप अपनी और अपने पापा की कोई फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं या अपने इमोशंस एक्सप्रेस करते हुए अपने दिल की कोई बात भी लिखवा सकते हैं।

67

पेन 
अक्सर वर्किंग फादर्स को पेन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए कोई अच्छा पेन ले सकते हैं। इसकी कीमत 500 से 2000 रुपए तक की होती है। आप अपने बजट के हिसाब से अपने पापा के लिए कोई भी पेन खरीद सकते हैं।
 

77

शूज 
पापा के कंफर्ट और स्टाइल की बात हो, तो आप अपने पापा के लिए कोई स्पोर्ट्स शूज या ऑफिस वीयर शूज खरीद सकते हैं। यह उनको स्टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्ट भी देगा। अमूमन अच्छे फुटवीयर की शुरुआत 1 हजार रुपए शुरू होती है। आप अपने बजट के हिसाब से अपने पापा को उनकी कंफर्ट के हिसाब से शूज गिफ्ट कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos