Father day 2025 पर पापा को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज से करें उन्हें विश

Published : Jun 18, 2022, 04:20 PM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 02:00 PM IST

Fathers Day 2025: पिता और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। आप उन्हें इन फोटोज, मैसेज और कोर्ट्स के जरिए फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं…

PREV
110
Father day पर पापा को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज से करें उन्हें विश

हम पानी से नहाते हैं, वो पसीने से नहाते हैं,
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की, वो अपना हर दर्द भूल जाते हैं,
मुकम्मल हो हमारे सपने, इसलिए वो हर रोज काम पे जाते हैं
वो हस्ती कोई आम नहीं, जो पिता कहलाते हैं
Happy father's day

210

एक पिता के पास ऊंचा उठाने के लिए बाहें हैं, प्यार करने के लिए दिल, समर्थन के लिए कंधे, आश्वस्त करने के लिए एक मुस्कान, आपको दुनिया में भेजने के लिए आशीर्वाद का हाथ, घर वापस आने के पर एक गर्मजोशी से गले लगाना है।
Thank you papa for your support

310

नखरे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूं, लेकिन जो उठाते फिरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूं।
Happy father's day Papa

410

हमेशा कुछ लोग ऐसे होंगे जो हमारे अंदर की अदम्य चीज से प्यार करने की हिम्मत रखते हैं। उन पुरुषों में से एक मेरे पिता हैं।
Happy father's day Papa

510

खुद को मुश्किल में डालकर, हमें हमेशा आगाह करता हैं,
पापा हमारी सपनों की खातिर, खुद की सपनों को तबाह करता हैं।
Happy father's day

610

भगवान ने एक पहाड़ की ताकत, अनंत काल का धैर्य लिया, और उन्हें मिलाकर उस चीज को बनाया जिसे हम पापा कहते हैं।
Happy father's day Papa

710

कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेदारियों का बोझ ढोकर, खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
Happy father's day

810

बचपन में खुश करने वाला खिलौना है, नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है, पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है, सबको बराबर का हक दिलाता यही एक महारथी है।
Happy father's day Papa

910

बताता नहीं वो किसी को, जताता नहीं वो किसी को।
अपने आंसू पीकर हरदम, हंसाता रहता सभी को।
Happy father's day Papa

Read more Photos on

Recommended Stories