क्या होता है कोलेजन
कोलेजन तरह का प्रोटीन होता है जो हड्डियों, स्किन, बाल, लिगामेंट, टेंडन और कार्टिलेज जैसे कनेक्टिव टिशू में पाया जाता है। कोलेजन निर्माण से स्किन पर साइन ऑफ एजिंग यानी कि उम्र के लक्षणों कम होते है और ये आपको हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनाए रखता है। यह बालों, नाखूनों और हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन एक समय के बाद शरीर कोलेजन बनाना कम कर देता है। ऐसे में आपको बाहरी स्रोतों के जरिए कोलेजन की कमी को पूरा करना होता है।