Published : Sep 30, 2022, 11:25 AM ISTUpdated : Sep 30, 2022, 11:54 AM IST
लाइफस्टाइल डेस्क: वह कहावत तो आपने सुनी होगी कि देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर ही देता है। कुछ ऐसा ही तरह छप्पर फटा है इस 9 साल के बच्चे का, जो अपनी जिंदगी ऐसे जीता है जैसे मानो कोई राजा या महाराजा। इतनी छोटी उम्र में जब बच्चे गिल्ली-डंडा, वीडियो गेम, खिलौने और किताबों में व्यस्त रहते हैं, तो यह बच्चा अपने पर्सनल बंगला, जेट और कारों में घूमता नजर आता है। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं नाइजीरिया के मोहम्मद अवल मुस्तफा से जो दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं...
यह है नाइजीरिया के रहने वाले मोहम्मद अवल मुस्तफा, जिसे रिची रिच नाम से जाना जाता है। इसकी लाइफ किसी राजा-महाराजाओं से कम नहीं है। 9 साल की उम्र में ही यह अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
27
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा के बेटे हैं, जिन्हें मोम्फा के नाम से जाना जाता है।
37
वहीं, सोशल मीडिया पर ये लड़का मोम्फा जूनियर के नाम से जाना जाता है और इंस्टाग्राम पर इसकी कई सारी तस्वीरें मौजूद है। जिसमें ये अपनी लग्जीरियस लाइफ पूरी दुनिया को दिखाता नजर आता है।
47
एक रिपोर्ट के अनुसार, मोम्फा जूनियर ने 2018 में अपने छठे जन्मदिन पर अपनी पहली हवेली खरीदी थी, जो उनके पापा ने उनके लिए गिफ्ट किया था। उनकी इस हवेली में दुनियाभर की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है।
57
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए यह एक महंगी क्रीम Bentley Flying Spur कार के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने उनके लिए पहली कार खरीदी थी।
67
सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की गई है। जिसमें उनकी लक्जरी लाइफ की झलक देखने को मिलती है। अब इस फोटो में ही देख लीजिए अपने प्राइवेट जेट में वो आराम से कानों में हेडफोन लगाएं खाना खाता नजर आ रहा हैं।
77
मुस्तफा की लैविश लाइफ देखकर हर कोई रश्क खा जाएगा, कि जिस उम्र में हम निक्कर पहन कर क्रिकेट खेलते है, उस उम्र में ये साहब राजाओं वाली जिंदगी जी रहा हैं।