सामने आई आकाश अंबानी श्लोका की UNSEEN रोमांटिक तस्वीरें, क्यूट बॉन्डिंग की जमकर हो रही तारीफ

मुंबई.  मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। हाल में @shlokaakashambani_fp फैन पेज इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्लोका और आकाश की तस्वीरें शेयर की गई हैं। दावा किया जा रहा है कि ये उनके प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें हैं। इन फोटोज में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। श्लोका, पति आकाश का हाथ थामें स्माइल करती दिख रही हैं। भारत के सबसे अमीर खानदान की बहू श्लोका की फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी सुपरस्टार से कम नहीं है।   

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 12:18 PM IST / Updated: Feb 29 2020, 12:37 PM IST
110
सामने आई आकाश अंबानी श्लोका की UNSEEN रोमांटिक तस्वीरें, क्यूट बॉन्डिंग की जमकर हो रही तारीफ
प्री-वेडिंग रोमांटिक फोटोज में श्लोका और आकाश ने कैजुअल लुक कैरी किया है। श्लोका जहां लाइट पिंक फ्लोलर गाउन में नजर आ रही हैं वहीं आकाश रॉयल ब्लू शूट में है। लगभग 10 से 12 तस्वीरों में दोनों अलग-अलग आउटफिट और अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीरों की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है जिससे लगता है कि ये किसी वीडियो फुटेज में से ली गई हैं।
210
फोटो में कभी आकाश कभी श्लोका को हग करते हैं तो कभी उनका हाथ थामे कैमरे की ओर देख रहे हैं। इन फोटोज में दोनों के बीच गहरे प्यार की झलक दिख रही है।
310
श्लोका मेहता और आकाश के फैन पेज पर दावा किया गया कि, ये सभी फोटोज अकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फोटोशूट की हैं। हालांकि तस्वीरों में दोनों ज्यादा कुछ डिफरेंट पोज देते नहीं दिख रहे।
410
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। आकाश और श्लोका की लव स्टोरी की बात करें तो ये चाइल्डहुड लव कपल हैं।
510
अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे को बखूबी जानता है। आकाश और श्लोका मुलाकात बचपन में हुई थी। तभी दोनों एक-दूसरे को चुपके-चुपके पसंद करने लगे थे।
610
आकाश और श्लोका की पढ़ाई एक ही स्कूल से हुई। दोनों धीरूभाई आंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे। स्कूल में दोनों की खूब अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते थे।
710
साल 2009 में दोनों ने स्कूल की पढ़ाई पूरी की। आकाश और श्लोका 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद से एक दूसरे को डेट करने लगे थे। श्लोका आगे की पढ़ाई के लिए प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी चली गईं। वहीं, आकाश भी यूएस की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पढ़ाई करने चले गए थे।
810
पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों भारत लौटे तो श्लोका अपने पिता के बिजनेस में उनका साथ देने लगीं। उधर आकाश भी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ बिजनेस संभालने लगे।
910
भारत लौटने के बाद दोनों के बीच का प्यार और गहरा हो गया। पिछले साल मार्च में आकाश ने श्लोका को गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच प्रपोज किया था, जिसके बाद श्लोका ने शादी के लिए हां की थी और दोनों परिवारों ने ग्रैंड पार्टी सेलिब्रेशन किया था। 9 मार्च 2019 को जियो वर्ल्ड सेंटर में शाही शादी में आकाश और श्लोका ने सात फेरे लिए थे। देश-विदेश की सभी बड़ी हस्तियों ने इस शादी में शिरकत की थी।
1010
श्लोका मेहता रसेल मेहता की बेटी है उनका कारोबार मुख्य रूप से रॉ डायमंड, पॉलिश्ड डायमंड और ज्वेलरी का है। रोजी ब्ल्यू कंपनी की शुरुआत रसेल मेहता के पिता अरुण कुमार मेहता और उनके चचेरे भाई भानुचंद्र भंसाली ने साल 1960 में की थी। अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos