प्रेगनेंसी के दौरान दिखना है स्टाइलिश और कूल, तो मॉम टू बी आलिया से लें ड्रेसिंग टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क: प्रेगनेंसी (pregnancy) एक बहुत ही खूबसूरत फ्रेज होता है। जिसे महिलाएं खूब इंजॉय करती हैं। लेकिन इस दौरान उनके बॉडी का शेप बदल जाता है उनका पेट निकल जाता है। पुराने और टाइट कपड़े पहनना उनके लिए बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में महिलाओं का सवाल होता है कि प्रेगनेंसी के दौरान हम ऐसा क्या पहने जो कंफर्टेबल भी हो और स्टाइलिश भी लगे? तो आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेगनेंसी लुक (dresses during pregnancy) के बारे में जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपनी प्रेगनेंसी के दौरान स्टाइलिश, कूल और साथ ही कम्फर्टेबल भी दिख सकती हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2022 3:48 AM IST
17
प्रेगनेंसी के दौरान दिखना है स्टाइलिश और कूल, तो मॉम टू बी आलिया से लें ड्रेसिंग टिप्स

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस और अपनी मेटरनिटी टाइम इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया था, जहां उन्होंने स्ट्रेस सिल्क ट्राउजर के साथ एक ओवरसाइज़्ड ब्लैक शर्ट पहनी थी। बालों को बन स्टाइल करके, उन्होंने गोल्ड हूप इयररिंग्स और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ लुक को पूरा किया।
 

27

प्रेगनेंसी के दौरान ओवरसाइज़्ड शर्ट्स काफी कूल और कम्फर्टेबल लगती है। ऐसे में आप इसके कई रंग अपनी वॉडरोब में शामिल कर सकते हैं। जैसे आलिया ने पीले रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट के साथ डिस्ट्रेस्ड बॉयफ्रेंड जींस को कैरी किया है। अपने लहराते बालों को खुला छोड़कर हूप इयररिंग्स, ट्रांसपेरेंट हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को स्टाइल किया। आप भी किसी डे इवेंट में इस तरह का लुक अपना सकते हैं।
 

37

इंडियन में अगर आप कुछ कम्फर्टेबल और खूबसूरत पहनना चाहते हैं, तो आप इस तरह से मैजेंटा कलर का शरारा और शॉर्ट अनारकली कुर्ता कैरी कर सकते हैं। छोटी सी बिंदी, बड़े-बड़े इयररिंग्स और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

47

गर्भावस्था के दौरान एक सिंपल और लूज लॉन्ग ड्रेस से बेहतर क्या हो सकता है? आलिया ने भी हाल ही में बैलून स्लीव्स वाली गुलाबी मिडी ड्रेस कैरी की थी। इसे उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पेयर किया था। कम्फर्टेबल ब्लैक स्लाइड्स की एक जोड़ी और उनके सिग्नेचर हूप इयररिंग्स ने इस लुक को पूरा किया।
 

57

प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और कम्फर्टेबल ड्रेस कैरी करना है, तो ये एकदम परफेक्ट है। जिसमें आलिया ने रिब्ड  फ्रंट स्लिट वाली ऑरंजिश-रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। स्टनिंग लुक को गोल्ड हूप इयररिंग्स, स्ट्रैपी हील्स और ग्लोई मेकअप के साथ पेयर किया गया था।
 

67

अगर आप वर्किंग है और प्रेगनेंसी के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती है, तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं। जिसमें आप आलिया की तरह एक बकाइन ब्लेज़र और नीली डेनिम जींस के साथ एक सफेद टैंक टॉप पहने सकते हैं। इसी तरह आप अलग-अलग कलर्स भी ट्राई कर सकते हैं।

77

फ्लोई स्लीव्स और वी-नेकलाइन के साथ एक लाल और नारंगी रंग की फ्रॉक ड्रेस भी किसी भी पार्टी या डिनर के लिए एक दम परफेक्ट है। इसके साथ मिनिमल मेकअप, हूप इयररिंग्स और खुले बाल आपके लुक को पूरा करेंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos