अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, दुल्हन ने पहनी थी ये खास ड्रेस, देखें First Photos

लाइफस्टाइल डेस्क.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की गुरुवार (19 जनवरी) को ऑफिशियली सगाई हो गई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में सगाई समारोह की गई। अनंत और राधिका का रोका 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा  में किया गया था। नीता अंबानी (Nita ambani) की होने वाली बहू राधिका और बेटे अनंत अंबानी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। आइए नीचे दिखाते हैं राधिका और अनंत की सगाई की तस्वीरें...

Nitu Kumari | Published : Jan 19, 2023 1:36 PM IST / Updated: Jan 19 2023, 07:17 PM IST
16
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, दुल्हन ने पहनी थी ये खास ड्रेस, देखें First Photos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने सगाई में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों का प्यार एक दूजे के लिए चेहरे पर नजर आ रहा है। लॉन्ग टर्म कपल सगाई करके बेहद खुश दिख रहे है। 
 

26

अनंत अंबानी ने जहां अपनी सगाई में नेवी ब्लू रंग का चमकदार कुर्ता और उसके साथ ब्लैक रंग का डिजाइनर जैकेट पहन रखा है। लंबे बालों और दाढ़ी में वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं।

36

वहीं, राधिका ने क्रीम कलर का हैवी डिजाइनर लहंगा चोली पहन रखा है। इसके साथ ही मैचिंग चुनरी साइड से ले रखी हैं। वो किसी अप्सरा से कम सुंदर नहीं लग रही हैं।

46

सगाई के लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने गले में हार,कानों में लाइट इयरिंग और बिंदी लगा रखी है। उन्होंने अपने मेकअप को सटल रखा हुआ है। मासूमियत भरी स्माइल उन्हें बेहद ही खूबसूरत बना रही है।

56

सगाई समारोह में अंबानी फैमिली भी लाइट आउटफिट में नजर आई। नीता अंबानी लहंगा चोली  और हैवी ज्वेलरी के साथ खूबसूरती में सब पर भारी पड़ती दिखाई दीं।

66

वहीं, श्लोका अंबानी ने सफेद और पिंक कलर मिक्स हैवी लहंगा पहन रखा था।हैवी ज्वेलरी और मांग टीका में वो गॉर्जियस लग रही थीं। जबकि ईशा अंबानी ने अपने छोटे भाई की शादी में व्हाइट लॉन्ग सूट के साथ साइड में दुपट्टा लेती दिखाई दीं। वो बहुत ही हसीन लग रही थीं।

और पढ़ें:

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की 10 ताजा तस्वीर, सबको Thank You कहती रहीं नीता अंबानी

PHOTOS:राधिका और अनंत अंबानी की सगाई की धूम, एंटीलिया में जुड़ेगा अंबानी और मर्चेंट घराने में रिश्ता

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos