लाइफस्टाइल डेस्क : बेदाग चमकती त्वचा को कौन नही चाहता है? इसके लिए लोग ना जानें क्या कुछ नहीं करते हैं। तरह तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन को निखारने के लिए किया जाता है। आज कल कई सारे लोग एसेंशियल ऑयल (essential oils) का काफी यूज भी करते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। उन्हीं में से एक है टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil), जो मेललेउका ऑल्टर्नीफोलिया (Melaleuca Alternifolia) पेड़ के किनारे भागों से बनाया जाता है। इन पेड़ों की पत्तियों को भाप में पकाकर टी ट्री ऑयल बनता है। यह अपने कई सारे गुणों के लिए जाना जाता है, जिसमें कील मुंहासे दूर करने से लेकर चेहरे की रंगत निखारने तक कई सारी चीजें शामिल है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, टी ट्री ऑयल के फायदे और ऐसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है...