Father day पर पापा को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज से करें उन्हें विश

लाइफस्टाइल डेस्क : पिता और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day 2022) मनाया जाता है। इस बार यह दिन 19 जून 2022 को है। ऐसे में अगर इस बार आप अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिलिंग्स बताने में शर्म महसूस होती है या हिचकिचाते हैं तो आप उन्हें इन फोटोज, मैसेज और कोर्ट्स के जरिए फादर्स डे की बधाई (fathers day wishes in hindi) दे सकते हैं और उन्हें यह एहसास करा सकते हैं कि आपकी जिंदगी में उनकी अहमियत क्या है...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 7:20 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 10:43 AM IST
110
Father day पर पापा को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज से करें उन्हें विश

हम पानी से नहाते हैं, वो पसीने से नहाते हैं,
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की, वो अपना हर दर्द भूल जाते हैं,
मुकम्मल हो हमारे सपने, इसलिए वो हर रोज काम पे जाते हैं
वो हस्ती कोई आम नहीं, जो पिता कहलाते हैं
Happy father's day

210

एक पिता के पास ऊंचा उठाने के लिए बाहें हैं, प्यार करने के लिए दिल, समर्थन के लिए कंधे, आश्वस्त करने के लिए एक मुस्कान, आपको दुनिया में भेजने के लिए आशीर्वाद का हाथ, घर वापस आने के पर एक गर्मजोशी से गले लगाना है।
Thank you papa for your support

310

नखरे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूं, लेकिन जो उठाते फिरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूं।
Happy father's day Papa

410

हमेशा कुछ लोग ऐसे होंगे जो हमारे अंदर की अदम्य चीज से प्यार करने की हिम्मत रखते हैं। उन पुरुषों में से एक मेरे पिता हैं।
Happy father's day Papa

510

खुद को मुश्किल में डालकर, हमें हमेशा आगाह करता हैं,
पापा हमारी सपनों की खातिर, खुद की सपनों को तबाह करता हैं।
Happy father's day

610

भगवान ने एक पहाड़ की ताकत, अनंत काल का धैर्य लिया, और उन्हें मिलाकर उस चीज को बनाया जिसे हम पापा कहते हैं।
Happy father's day Papa

710

कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेदारियों का बोझ ढोकर, खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
Happy father's day

810

बचपन में खुश करने वाला खिलौना है, नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है, पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है, सबको बराबर का हक दिलाता यही एक महारथी है।
Happy father's day Papa

910

बताता नहीं वो किसी को, जताता नहीं वो किसी को।
अपने आंसू पीकर हरदम, हंसाता रहता सभी को।
Happy father's day Papa

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos