Zebronics स्पीकर
अगर आप अपने घर के लिए मीडियम रेंज के स्पीकर से लेना चाहते हैं, तो जेब्रोनिक्स के स्पीकर को आप आज ही ऑर्डर कर सकते हैं। वैसे तो उसकी कीमत 8699 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर 31% डिस्काउंट के बाद यह आपको महज ₹5999 में मिल रहा है। इसमें 40W का साउंड आउटपुट है और इसे ब्लूटूथ से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमे दी गई एलईडी लाइट रात के समय की बेहद ही अट्रैक्टिव लगती है। इसमें एसडी कार्ड, ऑक्स केबल, और वायरलेस माइक का ऑप्शन भी दिया गया है।