क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी में जान डाल देंगे यह स्पीकर्स, अमेजॉन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट पर

लाइफस्टाइल डेस्क : कोई भी पार्टी हो या ऑकेजन हो बिना म्यूजिक के मजा नहीं आता है और जब क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी की बात हो तो इसमें धूम धड़ाका और म्यूजिक होना तो जरूरी है। लेकिन अगर आपके पास अच्छे स्पीकर्स नहीं है और क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी आप घर पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे स्पीकर्स जो आप अमेजॉन से आज ही खरीद सकते हैं और उस पर बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं...

Deepali Virk | / Updated: Dec 03 2022, 03:01 PM IST
15
क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी में जान डाल देंगे यह स्पीकर्स, अमेजॉन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट पर

Zebronics स्पीकर 
अगर आप अपने घर के लिए मीडियम रेंज के स्पीकर से लेना चाहते हैं, तो जेब्रोनिक्स के स्पीकर को आप आज ही ऑर्डर कर सकते हैं। वैसे तो उसकी कीमत 8699 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर 31% डिस्काउंट के बाद यह आपको महज ₹5999 में मिल रहा है। इसमें 40W का साउंड आउटपुट है और इसे ब्लूटूथ से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमे दी गई एलईडी लाइट रात के समय की बेहद ही अट्रैक्टिव लगती है। इसमें एसडी कार्ड, ऑक्स केबल, और वायरलेस माइक का ऑप्शन भी दिया गया है।

25

Zoook Rocker स्पीकर 
अगर आप अपने घर के लिए मूवेबल स्पीकर खरीदना चाहते हैं। जिसमें ट्रॉली लगी रहती है और आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। तो इस Zoook Rocker Thunder स्पीकर को खरीद सकते हैं। वैसे तो इसकी कीमत ₹9999 है लेकिन पूरे 31 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद ही आपको ₹6899 में अमेजॉन की बेस्ट सेलिंग डील पर मिल रहा है। इसमें 70 वॉट का साउंड आउटपुट है। इसके साथ ही वायरलेस माइक्रोफोन और लाइट्स भी दिए गए हैं। इसमें 12 इंच का सबवूफर, 1 इंच का ट्वीटर भी है। इसमें Bass और Treble control भी दिया गया है। इसे यूएसबी और ऑक्स केबल से कनेक्ट किया जा सकता है।

35

Zoook Mini Blaster
Zoook ब्रांड में अगर आप थोड़े कम रेंज का स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो Zoook Mini Blaster स्पीकर एकदम परफेक्ट रहेगा। इसकी कीमत 2499 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर यह 60% डिस्काउंट पर मिल रहा है। जिसके बाद आपको इसे खरीदने के लिए केवल ₹999 देने होंगे। इसमें 10 वाट का स्पीकर लगा है। इंडोर पार्टी के लिए यह एकदम सूटेबल है। इसके साथ ही इसमें RGB लाइट्स भी लगी हुई है। एक बार चार्ज करने पर यह कई घंटे तक चल सकता है, क्योंकि इसने 1200 एमएएच बैटरी दी गई है।

45

boAt PartyPal स्पीकर 
हाउस पार्टी और इंडोर पार्टी के लिए अगर आप छोटे स्पीकर की तलाश कर रहे है, तो boAt PartyPal स्पीकर्स एकदम परफेक्ट है। 45% डिस्काउंट के साथ ₹5490 के ये स्पीकर आपको सिर्फ ₹2999 में मिल रहे हैं। इसमें 15 वाट का साउंड आउटपुट दिया गया है। जिससे ब्लूटूथ से आप कनेक्ट कर सकते हैं।

55

सोनी स्पीकर 
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में सोनी ब्रांड एक ट्रस्टेड कंपनी है। इसके लगभग सभी प्रोडक्ट्स को अच्छे रिव्यू मिलते हैं। ऐसे में अगर आप सोनी के स्पीकर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप -Sony SRS-XP700 Portable स्पीकर को खरीद सकते हैं। वैसे तो इसकी कीमत ₹39990 है लेकिन अमेजॉन की डील पर आपको ये ₹36990 मिल जाएंगे। इसमें Karaoke और गिटार के लिए भी आउटपुट दिया गया है। यह स्प्लैश प्रूफ भी है। यह क्विक चार्जिंग के साथ आता है यानी कि एक बार इसे फुल चार्ज करने पर आप इसे 25 घंटे तक चला सकते हैं। इसमें एंबिएंस लाइट्स भी दी गई हैं और इसका साउंड सिस्टम ऐसा है कि इसमें म्यूजिक की हर बीट सुनाई देती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos