Corona Virus: वर्क फ्रॉम होम के दौरान रहें अलर्ट, आपसे हो सकती है ये 9 गलतियां

कोरोना वायरस के खतरे के कारण अब ज्यादातर लोगों को कंपनियों ने घर से ही काम करने की सुविधा दे दी है। लेकिन 'वर्क फ्रॉम होम' के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऑफिस के अनुशासन और जिम्मेदारी को घर से काम करने के दौरान भूलना ठीक नहीं होगा। घर से काम करने के दौरान आपको इस बात के लिए खास सावधानी बरतनी चाहिए कि आपकी कंपनी का कोई डाटा या महत्वपूर्ण जानकारी लीक नहीं हो सके। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन 9 टेक्निकल मिस्टेक्स के बारे में, जिनसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको बचना चाहिए और इसके लिए सतर्कता बरतनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 6:32 AM IST / Updated: Mar 26 2020, 12:20 PM IST
19
Corona Virus: वर्क फ्रॉम होम के दौरान रहें अलर्ट, आपसे हो सकती है ये 9 गलतियां
ऑफिस के काम को पर्सनल गूगल ड्राइव और ईमेल अकाउंट पर सेव नहीं करें। आपके पर्सनल अकाउंट से कभी कोई डाटा लीक भी हो सकता है। आपके और आपकी कंपनी के लिए इसके खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।
29
घर के इंटरनेट कनेक्शन को वीपीएन (VPN) सर्विस से प्रोटेक्ट नहीं करने से खतरा पैदा हो सकता है। ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं, इसलिए अब हैकर्स के लिए होम नेटवर्क सिस्टम को रैनसमवेयर से टारगेट करन आसान हो गया है। इसलिए हैकर्स के हमले से बचाव के लिए वीपीएन (VPN) सिस्टम से घरेलू नेटवर्क को सुरक्षित करना जरूरी है।
39
जब आप अपने सिस्टम पर काम नहीं कर रहे हों, तो उसे लॉक करना मत भूलें। सिस्टम को लॉक नहीं करने पर बच्चे कभी भी आपके बॉस या ऑफिस के किसी अधिकारी को मेल भेज सकते हैं या आपके किसी स्टाफ से वीडियो चैट शुरू कर दे सकते हैं।
49
एक ही इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल ऑफिस के काम और पर्सनल इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए एक सिस्टम पर नहीं करें। इससे जब आप ऑफिस ज्वाइन करेंगे तो आपके पर्सनल सर्च रिजल्ट के सार्वजनिक होने का रिस्क हो सकता है।
59
सोशल मीडिया पर अपने काम की जगह की फोटोज शेयर नहीं करें। इससे गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं, क्योंकि कई कंपनियों ने इस लेकर कड़े नियम बना रखे हैं। ऐसा करने से अनजाने में आपसे महत्वपूर्ण डाटा लीक हो सकता है।
69
वर्क फ्रॉम होम से संबंधित डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। जब आप सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हों या किसी से चैट कर रहे हों, अपने काम के बारे में चर्चा करने से बचें। इससे संबंधित कोई कमेंट नहीं करें, ना ही जोक्स शेयर करें।
79
अपने लैपटॉप को पार्टनर के साथ शेयर नहीं करें जो किसी दूसरे ऑफिस में काम करता हो। हमेशा अपने पर्सनल लैपटॉप का इस्तेमाल करें और उसे बच्चों से दूर रखें।
89
सिस्टम पर पर्सनल फाइल्स और ऑफिस के वर्क फाइल्स को मिक्स मत करें। सारे फोल्डर अलग-अलग रखें। बेहतर यह होगा कि अपनी पर्सनल फाइल्स को ऑफिस के कम्प्यूटर पर सेव नहीं करें, क्योंकि इसकी संभावना हमेशा बनी रहती है कि आपकी कंपनी का आईटी डिपार्टमेंट आपके कम्प्यूटर की जांच करे।
99
वर्क फ्रॉम होम के दौरान एक ही ब्राउजर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं चलाएं। अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर हैं तो अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट का काम करने के दौरान इस्तेमाल करके बड़ी भारी गलती करेंगे। आप ऑफिशियल अकाउंट से कमेंट वगैरह कर दे सकते हैं। अनजाने में कई बार ऐसी गलती हो जाती है। इससे आपके लिए और कंपनी के लिए भी असुविधाजनक स्थिति पैदा हो जाएगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos