यूं ही नहीं दीपिका पादुकोण कहलाती हैं Fashion Queen, ब्लू ड्रेस में आग लगाकर ढाया कहर

लाइफस्टाइल डेस्क: दीपिका पादुकोण आज के समय की टॉप एक्ट्रेस में शामिल।  हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ ही अपने मेकअप और अपनी ड्रेसिंग सेन्स से भी ये एक्ट्रेस लोगों का ध्यान खींचती है। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के ऑउटफिट में फोटोशूट करवाया। इस ड्रेस में दीपिका ने सभी का ध्यान खींचा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि एक्ट्रेस ने लीक से हटकर कपड़ों का सिलेक्शन किया है। उनका दिलकश अंदाज लोगों को हमेशा से पसंद आता रहा है। देखिये एक्ट्रेस की ऐसी ही कुछ कातिलाना अदाओं की तस्वीर... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 10:40 AM
18
यूं ही नहीं दीपिका पादुकोण कहलाती हैं Fashion Queen, ब्लू ड्रेस में आग लगाकर ढाया कहर

रंगबिरंगे कपड़ों को कैर्री करने में दीपिका पादुकोण एक्सपर्ट हैं। उन्हें पता है कि  कौन सी ड्रेस को कैसे पहना जाए तो लोग मजाक बनाने की  जगह आपकी तारीफ करेंगे। इस ब्लू ड्रेस में दीपिका कहर ढा रही हैं। इसे ब्लू रंग की हील्स और लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया है। 

28

इस येलो वेलवेट लुक में दीपिका ने होली वाइब्स दी। त्योहार में ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया।  
 

38

ग्रीन कलर के  इस ऑउटफिट को पहनने से पहले कोई भी एक्ट्रेस कई बार सोचेगी। लेकिन दीपिका ने ग्रीन पैंट और शूज के लुक में कहर ही ढा दिया। 

Related Articles

48

दीपिका के ब्लैक ऑउटफिट की काफी तारीफ हुई। ब्लैक पैंट और लेदर ब्लाउज के साथ दीपिका ने बॉस लुक कैर्री किया। 

58

इस पिंक ऑउटफिट में दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं। इसमें बालों को बन बनाकर पिंक इयररिंग्स के साथ पेयर किया किया है। 

68

रेड पैंटसूट में दीपिका क्यूट के  साथ क्लासी भी नजर आ रही हैं। साथ में हाफ बालों के साथ इस हेयरस्टाइल में दीपिका काफी हॉट नजर आ रही हैं। 

78

दीपिका काफी कॉन्फिडेंटली किसी ऑउटफिट को कैर्री करती हैं। तभी तो ब्राउन कलर की इस सिंपल हूडी में भी वो काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। 

88

दीपिका ने इस सफ़ेद कुर्ता और सफ़ेद प्लाजो में कहर ढाया। सिमरी कपड़ों में दीपिका का ये लुक काफी चर्चित हुआ था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos