आकांक्षा कितनी स्टाइलिश हैं इन दो तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। वाइट कलर के स्ट्रैपलेस जंप सूट के साथ उन्होंने गले में चंकी नेकलेस , कैडेट ब्लू कलर की स्मार्ट वॉच और मैचिंग हील्स कैरी की थी,जो बताता है कि उन्हें फैशन सेंस की कितनी जानकारी है। इसके साथ दूसरी तस्वीर में भी आप देख सकते हैं ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में हसीना कितनी डिफरेंट लग रही हैं।