कमरबंद से लेकर चांद बालियां दिवाली लुक में ये गहने लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

लाइफस्टाइल डेस्क : दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार हो और सजने-धजने की बात ना हो ऐसा भले कैसे हो सकता है। दिवाली के पांचों दिन महिलाएं अलग-अलग स्टाइल के कपड़े पहनकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। खासकर दिवाली के दिन एकदम खास ड्रेस पहनी जाती है। अभी तक आपकी दिवाली ड्रेस तो फाइनल हो गई होगी? लेकिन इस ड्रेस का पूरा लुक तब आएगा जब आप इसके साथ अच्छी ज्वेलरी कैरी करें। तो अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं कि दिवाली की ड्रेस के साथ आपको कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए, तो हम आपकी इस चिंता को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि इस दीवाली के लिए आप अपनी ज्वेलरी (jewellery idea for Diwali) में क्या एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं...
 

Deepali Virk | Published : Oct 23, 2022 4:38 AM IST
17
कमरबंद से लेकर चांद बालियां दिवाली लुक में ये गहने लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

कमरबंद 
अगर आप कोई साड़ी या लहंगा पहन रहे हैं, तो उस पर एक कमरबंद जरूर लगाएं। यह आपके लुक को एन्हांस कर देगा और आप की सिंपल सी साड़ी या लहंगे पर चार चांद लगा देगा। आजकल मार्केट में पत्थर या कुंदन से जड़े या फिर ऑक्सिडाइज कई सारे कमरबंद उपलब्ध है। आप चाहे तो स्टाइलिश लुक देने के लिए कमरबंद की जगह आप कोई बेल्ट भी लगा सकते हैं। साड़ी और लहंगे पर यह बेल्ट काफी स्टाइलिश लगता है।
 

27

चांद बालियां 
चांद बालियों के ऊपर तो बॉलीवुड में एक गाना भी बन गया है। राजे रजवाड़ों के दौर से चांद बालियां महिलाओं की शोभा बढ़ाते हैं और एक बार फिर इसका ट्रेंड वापस आ गया है। तो इस दिवाली चाहे आप सूट पहन रहे हो, साड़ी पहन रहे हो या लहंगा पहन रहे हो आपके लुक को पूरा करने का काम की चांद बालियां कर सकती हैं। आपको चांद बालियों के साथ कोई और ज्वेलरी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

37

चोकर सेट 
अगर आप रॉयल लुक चाहते हैं तो कुंदन या पोल्की के चोकर सेट आपके लुक को एकदम क्लासी बना सकते हैं। चोकर सेट पहनने से आपकी गर्दन लंबी दिखती है। इतना ही नहीं अगर आपका फेस ओवल या स्क्वायर है तो आप पर चोकर सेट बेहद खूबसूरत लगते हैं।
 

47

हथफूल 
आजकल हाथ फूल का ट्रेंड एक बार फिर से आ गया है। लेकिन अब यह हैवी नहीं होते। इसमें बस छोटी सी रिंग पतली सी चेन और एक पतला सा ब्रेसलेट दिया होता है, जो आपके हाथों की शोभा बढ़ाते हैं। आप इस दिवाली अपनी किसी भी ड्रेस के साथ इन हथफूलों को पहन सकते हैं।

57

गजरा 
फूलों का गजरा साड़ी, लहंगे या फिर सलवार सूट सभी के साथ अच्छा लगता है। ऐसे में दिवाली पर अपने एथनिक लुक के लिए गजरा जरूर लगाएं। आप चाहे तो मोगरे या फिर सेवंती के गजरे भी बना सकते हैं। इसके अलावा आजकल मार्केट में इंपोर्टेंट फ्लावर्स के गजरे भी खूब मिलते हैं जो आपको बेहतरीन लुक दे सकते हैं।

67

माथा पट्टी 
पुराने जमाने में अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं माथा पट्टी लगाती थी। जिसमें एक मांग टीके के साथ दो चेन होती हैं। यह बेहद खूबसूरत लगती है। आजकल इसका मॉडर्न वर्जन खूब ट्रेंड में है और आप खुले बालों के साथ माथा पट्टी को लगाएंगे तो यह बेहद ही खूबसूरत लगेगा।

77

शीश पट्टी 
शीश पट्टी माथा पट्टी की तरह ही होती है। लेकिन इसे माथे पर नहीं बल्कि बालों के ऊपर सिर पर लगाया जाता है। इसके साथ एक मांग टीका होता है और एक हेयर बैंड की तरह शीश पट्टी होती है। यह भी आजकल बहुत चलन में है और आप इसे अपने दिवाली लुक में ट्राई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रूप चौदस पर इस तरह निखारें अपना रूप, ट्राई करें ये आसान घरेलू नुस्खे

Diwali 2022 Pujan Samagri List: ये है दीपावली पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, नोट कर लें एक-एक चीज

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos