सार

दीपावली से 1 दिन पहले छोटी दिवाली यानी कि रूप चौदस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन साज-श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। तो आइए बताइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना रूप निखार सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : धनतेरस के साथ दीपावली की शुरुआत हो गई है। इसके दूसरे दिन नरक चतुर्दशी (narak chaturdshi) यानी कि छोटी दिवाली मनाई जाती है जिसे रूप चौदस (roop chaudas 2022) भी कहते हैं। रूप चौदस पर अपना रूप निखारने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं किस दिन उबटन करने के बाद स्नान करने से आपको सुंदर रूप रंग मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अलावा अगर आप देखें तो दीपावली से पहले साफ सफाई करने के चलते हमारी स्किन पूरी तरह से डैमेज हो जाती है ऐसे में उबटन करने से हमारी स्किन में नेचुरल ग्लो और निखार आ जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप रूप चतुर्दशी पर किस तरह से अपना रूप निखार सकते हैं...

बेसन हल्दी उबटन 
रूप निखारने के लिए बेसन और हल्दी का उबटन सबसे ज्यादा असरकारक होता है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी और कुछ नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसको चेहरे, गले, हाथ, पांव में लगाकर सूखने दें और फिर हाथों से रगड़कर साफ कर लें। इससे स्किन पर ग्लो आता है और डेड स्किन भी रिमूव होती है।

हल्दी उबटन 
अगर आप दुल्हन की तरह निखार चाहते हैं, तो आप हल्दी का उबटन बना सकते हैं। इसके लिए कच्ची हल्दी जो की अदरक की तरह दिखती है। उसे छीलकर 1-2 घंटे के लिए छाछ में भिगो दें। जब यह अच्छी तरह से फूल जाए तो थोड़े से छाछ के साथ उसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे के साथ गर्दन और शरीर के हिस्सों पर भी लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन में ग्लो आता है और इसके रंगत भी बढ़ती है।

नीम उबटन 
नीम के गुणों से तो हम सब वाकिफ हैं। यह स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए रामबाण है। ऐसे में रूप चतुर्दशी पर आप भी नीम का उबटन बना सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों और तुलसी की पत्तियों को थोड़े से गुलाब जल के साथ पीस लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। फिर साधारण पानी से मुंह धो लें। इससे पिंपल्स, दाग धब्बों की समस्या दूर होती है।

चावल के आटे का फेस पैक 
कोरियन लोगों जैसी स्किन पाने के लिए आप चावल का आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे साधारण पानी से धो लें। इससे ग्लोइंग और सुंदर स्किन मिलती है।

ओट्स उबटन
ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स, 1 चम्मच दही और कुछ चिया सीड्स को मिलाकर एक बारीक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की रंगत बढ़ती है।