ईद के खास मौके पर आप इससे जुड़ा कोई डिजाइन लगाना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं। चांद डिजाइन की मेहंदी लगाकर आप सबकी तारीफ की पात्र बन जाएंगी। यह डिजाइन इतना आसान है कि खुद भी लगा सकती हैं। इस डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले हथेली के निचले हिस्से पर आधे फूल का डिजाइन बनाए। इसके उपर तीन बिंदी लगाते हुए चांद बनाएं। चांद के अंदर आप कुछ लिख कर इस डिजाइन को कंप्लीट करें।