शरारा कुर्ता
आजकल शादी-पार्टियों में शरारा कुर्ता का ट्रेंड खूब छाया हुआ है। वैसे तो शादी-ब्याह में मुस्लिम महिलाएं हैवी शरारा कुर्ता पहनती हैं, लेकिन इस बार ईद पर आप कॉटन या किसी लाइट फैब्रिक में शरारा और कुर्ता पहन सकते हैं। इसके साथ अगर आप कुछ डिफरेंट करना चाहे तो हैवी दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। चूड़ियों, झुमकों या पासे के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।