ईशा गुप्ता पर ब्लैक कलर बहुत ही जंचता है। इसलिए वो इस कलर के कपड़े ज्यादा पहनती है। इस ड्रेस में अदाकारा का परफेक्ट फिगर दिखाई दे रहा है। ब्लैक गाउन में अलग-अलग कट के जरिए वो अपने कर्व को फ्लॉन्ट करती दिख रही है। उन्होंने इसके साथ बालों को खुला कर रखा है और व्हाइट एयरिंग के जरिए पूरे लुक को हाइलाइट्स कर रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है।