दीपक अपने डाइट का खास ख्याल रखते हैं। उनका कहना है कि प्रोफेशनल बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में काफी मेहनत करनी पड़ती है। आपकी एक गलती भारी पड़ सकती है। बॉडी पेन के दौरान पेन किलर नहीं खा सकते हैं। क्योंकि दवा पानी को शरीर में रोककर रखता है इससे वजन बढ़ सकता है। वो बताते हैं कि जून से अक्टूबर तक बॉडी कटिंग शुरू की तो कार्ब का सेवन कम कर दिया था। मैं हर दिन 2 kg चिकन,10 अंडे और 900 ग्राम चावल खाता था। इसके अलावा हरी सब्जी, चिया सिड्स और ओट्स शामिल थे।