सार
अपने बचपन की प्रेमिका के साथ खुशी-खुशी रहने और एक साथ एक बच्चे की परवरिश करने के बावजूद, 25 वर्षीय मैडी रॉस को इस बात का अहसास था कि कुछ सही नहीं है।
रिलेशनशिप डेस्क. मैडी (Maddie) अपने प्रेमी और बच्चे के साथ अच्छी जिंदगी जी रही थी। लेकिन उसके लाइफ में उस वक्त भूचाल आ गया जब उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड डायोन नेग्रेया (Dion Negrea) के मोबाइल पर किसी लड़के का लव मैसेज देखा। वो दंग रह गई। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि जिसके साथ वो इतने लंबे वक्त से रह रही थी, हमारा छह साल का बच्चा भी है वो गे है। उसे लगा कि मैं तो उसे गे नहीं बनाई। क्या मैं अच्छी नहीं दिखती हूं। लेकिन बाद में उसने डायोन से अलग होने का फैसला किया।
ब्रेकअप के बाद मैडी अपने छह साल के बच्चे के साथ रह रही थी। वहीं, डायोन अपनी असली पहचान छिपाने की कोशिश करता रहा। जिसकी वजह से उसे ड्रग्स की लत लग गई। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाले डायोन ने बताया कि मैं अपनी सेक्सुअलिटी को छुपाने की कोशिश में ड्रग्स का आदी हो गया था।यह बहुत मुश्किल था। ये कलंक जैसा था। लेकिन फिर उन्होंने सच का सामना किया।
रिहैब में मिला असली प्यार
मैडी से अलग होने के बाद 26 साल के डायोन रिहैब में गए, जहां उन्हें 30 साल के लेह फॉक्स मिल गए। सच्चा प्यार पाकर उनका जीवन फिर से खिल गया। डायोन ड्रग्स की लत से मुक्ति पाने के लिए रिहैब में 15 महीने गुजारे। इसके बाद वो मैडी के पास आए और उन्होंने उसे बताया कि वो गे हैं और उनकी जिंदगी में कोई आ गया है।
तीनों मिलकर करते हैं बच्चे की परवरिश
मैडी ने बताया कि डायोन से हमेशा मुझे प्यार रहा है। हम दोनों एक साथ अच्छे थे। लेकिन जब वो रिहैब से वापस आकर मुझे बताया कि वो किसी आदमी के साथ सोया है। ये सुनकर मुझे खुशी हुई। वो बताती हैं कि मुझे लगता है कि अगर यह एक लड़की होती, तो मैं इतना खुश नहीं होता। डायोन और लेह ने जुलाई 2022 में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। मैडी अपने बेटे ब्रेक्सटन के साथ रहती हैं वहीं डायोन और लेह एक साथ लेकिन बावजूद इसके चारों एक फैमिली है। दरअसल, ब्रेक्सटन अपने पिता डायोन के बहुत करीब और उसे अपने आसपास रहने की उम्मीद करता है।इसलिए वो अपने बच्चे के साथ हमेशा होता है। लेह भी उसके साथ उसकी मदद करता है।
और पढ़ें:
68 साल की दादी को हुआ बच्चा, घरवालों के साथ-साथ दुनिया थी हैरान