Fashion Tips: पतली लड़कियों को दिखना है हॉट एंड स्टाइलिश, तो अपनाएं ये 7 स्टाइलिंग टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क: दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है। हर इंसान में कोई ना कोई कमी जरूर होती है, कोई हद से ज्यादा दुबला होता है तो कोई मोटा। अक्सर देखा जाता है कि दुबली पतली लड़कियों (thin girls) के मन में ये बात रहती है कि काश मैं थोड़ी सी मोटी होती तो मेरी बॉडी में कुछ कर्व्स नजर आते। अगर आप ही बहुत स्किनी है और अपने आप को मोटा करने के लिए खूब खाती हैं फिर भी वजन नहीं बढ़ता, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसी 7 ड्रेसिंग स्टाइल्स (Easy styling tips for thin girls) जिसे आप कैरी कर सकती हैं और इसमें आपका दुबला पतला शरीर छुप जाएगा और आप काफी स्टाइलिश और हॉट नजर आएंगी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 10:38 AM IST

17
Fashion Tips: पतली लड़कियों को दिखना है हॉट एंड स्टाइलिश, तो अपनाएं ये 7 स्टाइलिंग टिप्स

ब्राइट कलर्स चुनें
काला रंग आपको दुबला पतला दिखाने के लिए सबसे बेस्ट है। ऐसे में मोटे लोग अक्सर काले रंग के कपड़े पहनते हैं। लेकिन दुबले-पतले लोगों को काला रंग अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा दुबले लग सकते हैं। ऐसे में उन्हें ब्राइट कलर्स चुनने चाहिए। इसमें आप रेड, पिंक, येलो या मल्टीकलर भी चुन सकते हैं।

27

बॉडी हगिंग ड्रेसेस से दूर रहें
दुबली-पतली लड़कियां ऐसी बॉडीकॉन ड्रेसे पहनने से बचें, जिसमें उनके पूरे कर्व्स नजर आए, क्योंकि इस तरह की ड्रेसस में आप और पतली दिखेंगी। ऐसे में अपने फिगर को भरा हुआ दिखाने के लिए लेअर्स वाली ड्रेस पहनें। 
 

37

सही कपड़ा चुनें
जब कपड़े चुनने की बात आती है, तो दुबली पतली लड़कियों को थोड़े मोटे कपड़े चुनना चाहिए। इस तरह के कपड़े आपके शरीर को सुडौल दिखा सकते हैं। लाइटवेट फैब्रिक्स जैसे शिफॉन, जॉर्जेट इस तरह के कपड़ों को अवॉइड करें। 

47

ऐसी ड्रेस चुनें
अगर पतली लड़कियों को वेस्टर्न ड्रेस पहनना है, तो वो पेपलम कट, स्ट्रेट कट, बेबी डॉल कट और पफ स्लीव्स पहनें। इनसे उनका शरीर भरा- भरा लगेगा। इसके अलावा इंडियन में ऐसी कुर्तियों को चुनें, जिनमें शोल्डर और हिप्स पर वॉल्यूम हो, यानी वे थोड़े लूज फिट हों।

यह भी पढ़ें- साड़ी पहन लड़कियों को मात देते हैं यह देसी बॉयज, देखें उनका कातिलाना अंदाज

57

प्रिंट वाले कपड़े पहनें
पतली लड़कियां अपने शरीर को कर्वी दिखाने के लिए प्रिंट और पैटर्न के साथ टॉप ट्राई करें। जिसमें लपेटा हुआ नेकलाइन, रफल्स, नॉट्स इत्यादि आप चुन सकते हैं। 
 

67

ऐसे करें जींस का चुनाव
यदि आपके पतले पैर हैं, तो जैगिंग या स्किन फिट जीस पहनने से बचे। इससे बचने के लिए रिलैक्स्ड और एंटी-फिट जींस जैसे मॉम्स फिट, स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, बूटकट आदि ट्राई करें।

77

वर्टिकल स्ट्रिप अवॉइड करें
किसी भी ड्रेस में अगर वर्टिकल स्ट्रिप्स है, तो वो आपको और ज्यादा पतला दिखाएंगी। ऐसे में खड़ी धारियों वाली ड्रेस को पहनना अवॉइड करें। इसकी जगह आप हॉरिजॉन्टल या क्षैतिज पट्टियों का विकल्प चुन सकती है, जो पतली महिलाओं पर पूरी तरह से काम करती हैं।

यह भी पढ़ें- रातों-रात इंटरनेट संशेसन बनीं ये गुब्बारे बेचने वाली लड़की, खूबसूरती ऐसी की हीरोइनों को दे रही मात, देखें फोटो

Viral video: 'पावरी गर्ल' का नया वीडियो फिर आया सुर्खियों में, अब कर रही 'बाप की पार्टी', देखें वीडियो

 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos