सीमलेस अंडरवियर
स्किन टाइट जींस, स्कर्ट या फिर लेगिंग्स के साथ पहनने के लिए आपके पास हमेशा 2-3 पेयर सीमलेस अंडरवेयर होनी चाहिए, क्योंकि कई बार हम देखते हैं कि लोग नार्मल अंडरवियर्स को स्किन टाइट जींस या ड्रेसेस के साथ पहनते हैं जिसके चलते उनकी बॉडी का पूरा शेप उसमें नजर आने लगता है, इसलिए कोशिश करें कि आप बिकिनी, टोंग्स जैसी सीमलेस अंडरवियर ट्राई करें।