नवरात्रि से लेकर दिवाली तक दिखना है सबसे अलग, तो माधुरी दीक्षित के इन लहंगा और साड़ी डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

लाइफस्टाइल डेस्क : श्राद्ध पक्ष के बाद त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। पहले नवरात्रि, दशहरा, फिर करवा चौथ उसके बाद दीपावली चार से पांच त्योहार है। ऐसे में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन महिलाओं को होता है कि त्योहारों पर कैसे सबसे अलग दिखा जाए और इस बार क्या हटके पहना जाए? अगर आपको भी यही कन्फ्यूजन हो रहा है कि इन त्योहारों पर क्या पहने? तो आज आपकी समस्या को दूर करते हैं और आपको देते हैं ऐसे फैशन टिप्स जिससे आप आइडिया लेकर अपने फेस्टिव सीजन की ड्रेस बनवा सकते हैं या इसे रीक्रिएट कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2022 4:48 AM IST
17
नवरात्रि से लेकर दिवाली तक दिखना है सबसे अलग, तो माधुरी दीक्षित के इन लहंगा और साड़ी डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित का तो हर कोई दीवाना है। उनका ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है। ऐसे में इस त्योहारी सीजन आप उनसे इंस्पिरेशन लेकर अपनी ड्रेस फाइनल कर सकते हैं।
 

27

फ्लोरल प्रिंट इन दिनों काफी चलन में है। ऐसे में अगर आप त्योहार पर फ्लोरल प्रिंट का कुछ बनवाना चाहते हैं, तो इस तरह से लहंगा पहन सकते हैं। ग्रीन कलर के फ्लोर प्रिंट लहंगे पर मिनिमल मेकअप के साथ ज्वेलरी कैरी कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

37

त्योहार पर साड़ी पहनना महिलाओं को पसंद होता है। ऐसे में आप माधुरी दीक्षित से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की कोई साड़ी कैरी कर सकते हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को खुले पल्ले का पहना है। साथ ही खुले बाल और सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं और छोटी सी बिंदी लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप भी ऐसा लुक ट्राई कर सकते हैं।

47

साड़ी में अगर आप कुछ डिफरेंट एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो इस तरह से प्लेट वाली साड़ी पहन कर उसे बेल्ट से एसेसराइज कर सकते हैं। आजकल polka-dot कॉफी इन में है। ऐसे में आप polka-dot वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ किसी कंट्रास्ट ब्लाउज को पहने और अपनी साड़ी को बेल्ट के साथ एसेसराइज करें।
 

57

अगर आप त्योहारी सीजन में कुछ इंडो वेस्टर्न पहनना चाहते हैं, तो इस तरह से क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट को कैरी कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेकअप और एसेसरीज कैरी करने की जरूरत नहीं है। आप बस लंबे इयररिंग्स कैरी करें और अपने बालों को खुला छोड़ कर इस तरह का लुक अपना सकते हैं।

67

करवा चौथ पार्टी में अगर ट्रेडिशनल लाल रंग में ही कुछ स्टाइलिश पहनना है, तो आप लाल कलर की इस तरह की धोती, क्रॉप टॉप और श्रग कैरी कर सकते हैं। आप देख सकते हैं कि इसमें माधुरी दीक्षित कितनी खूबसूरत लग रही है। इस तरह से आप भी इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकते हैं।

77

सफेद रंग हमेशा ही रॉयल्टी को दर्शाता है। जब भी आप यह कलर पहनते हैं तो काफी क्लासी लगते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित लग रही हैं। आप भी इस तरह से स्टाइलिश ब्लाउज के साथ वाइट कलर की हल्के बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसमें आप बालों में जुड़ा बनाएं। लाइट मेकअप और कानों में इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos