3.लंच में लेते हैं संतुलित भोजन
पीएम मोदी का लंच बेहद ही संतुलित होता है। वो दोपहर में चावल, दाल, सब्जी के साथ दही लेते हैं। गेहूं के रोटी की बजाय वो गुजराती भाकरी इसके साथ लेते हैं। जब संसद की कार्यवाही चलती है तो वो कैंटीन में चावल दाल की बजाय सिर्फ फ्रूट सलाद खाते हैं। ताकि वो कार्यवाही के दौरान एक्टिव रहें।