कांजीवरम साड़ी
"साड़ियों की रानी" के रूप में फेमस कांजीवरम साड़ियों को कांजीवरम के क्षेत्र से पाए जाने वाले पारंपरिक रूप से बुने हुए रेशम से बनाया जाता है। ये भारत की सबसे महंगी साड़ियों में से एक हैं। इन साड़ियों में पाए जाने वाले पारंपरिक डिजाइनों में फ्लोरल बूट्स, चेक्स, स्ट्राइप्स, मंदिरों और फूलों के डिजाइन शामिल हैं। पल्लू, बॉर्डर और साड़ी की बॉडी को अलग-अलग बुना जाता है और फिर एक प्रामाणिक कांजीवरम साड़ी में एक साथ जोड़ा जाता है। ये रेशमी साड़ियां 12 हजार रुपए से शुरू होकर 5 लाख रुपए तक होती है।