भुजांगासन
इस आसन के करने से पेट की चर्बी गायब होने लगती है। बॉडी को लचीला बनाता है। बॉडी की मांसपेशियों को टोन करता है। इसके साथ ही चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिसकी वजह से चेहरे पर चमक आती है।
कैसे करें-
-पेट के बल लेट जाए और दोनों हाथों और पैरों को सीधा रखें।
-लंबी सांस लेते हुए हाथों के सहारे छाती को उपर उठाएं नाभि को जमीन के समीप रखें.
-दोनों बाजुओं को सीधे रखें और गर्दन को पीछे की तरफ खींचे।