Gurpurab 2022: गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश

लाइफस्टाइल डेस्क : सिख धर्म के सर्वप्रथम गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व (Guru Nanak jayanti 2022) हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पड़ता है। कहा जाता है कि साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इस साल गुरु नानक जयंती 8 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में कीर्तन करते हैं, जगह-जगह लंगर का आयोजन किया जाता है, अखंड पाठ, नगर कीर्तन आदि अनुष्ठान किए जाते हैं। गुरु नानक जयंती के मौके पर आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को यह शुभकामना संदेश (Guru Nanak jayanti wishes in Hindi) भेजकर उन्हें इस दिन की बधाई दे सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Nov 7, 2022 8:47 AM IST
110
Gurpurab 2022: गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश

इस जग की माया ने मुझको है घेरा, ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा, चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा, बिन नाम तेरे एक पल भी ना जाए मेरा।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
 

210

गुरु नानक देव जी का ज्ञान और मार्गदर्शन आपको जीवन में अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रेरित करता है और आपको शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

310

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ, है हरपल, हरदम वो मेरे साथ, है विश्वास वही राह दिखायेंगे, मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
 

410

इस गुरुपर्व, ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बरसता रहे और आपके जीवन को खुशियों से भर दें।
आपको और आपके परिवार को एक सुखद और समृद्ध गुरु पर्व की शुभकामनाएं!

510

सबका मालिक एक है सिर्फ नाम अनेक है, जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष है।
आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती की बधाई
 

610

आइए हम गुरु नानक जयंती के इस प्रकाश उत्सव दिवस पर एक दूसरे को प्यार और सम्मान देने का वादा करें।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!

710

ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता है, ना ईसाई आता है, मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ इंसान आता है।
गुरु नानक जयंती की बधाई

810

ईश्वर एक है, लेकिन उसके अनगिनत रूप हैं। वह ब्रह्मांड का निर्माता है। यह गुरुपर्व, आपकी सभी इच्छाएं और सपने सच हों।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
 

910

नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला, धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सब नु लाख लाख बधाई…!!

1010

मैं प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन में गुरु नानक जी आपके ज्ञान और शक्ति के स्रोत बने रहें। हैप्पी गुरु नानक जयंती!

और पढ़ें: Gurpurab Recipes: गुरु नानक जयंती पर बनाएं ये 3 हलवा रेसिपी, बाबाजी का बना रहेगा आशीर्वाद

Gurpurab 2022: लंगर में ऐसे बनाई जाती है मां की दाल, आज ही घर पर करें ट्राई

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos