लाइफस्टाइल डेस्क : सिख धर्म के सर्वप्रथम गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व (Guru Nanak jayanti 2022) हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पड़ता है। कहा जाता है कि साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इस साल गुरु नानक जयंती 8 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में कीर्तन करते हैं, जगह-जगह लंगर का आयोजन किया जाता है, अखंड पाठ, नगर कीर्तन आदि अनुष्ठान किए जाते हैं। गुरु नानक जयंती के मौके पर आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को यह शुभकामना संदेश (Guru Nanak jayanti wishes in Hindi) भेजकर उन्हें इस दिन की बधाई दे सकते हैं...