बालों के लिए बीयर:
एक समय बालों को बियर से धोने का प्रयोग भी काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, हॉलीवुड अभिनेता, कैथरीन ज़ेटा जोन्स ने 2009 में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने खूबसूरत काले अयाल को कंडीशन करने के लिए बीयर और शहद का इस्तेमाल किया, जो काफी असामान्य 'घरेलू उपाय' है। तब से, हजारों ब्यूटी एक्सपर्ट्स इसके बाद से बियर के शैंपू को बालों को गुणकारी बताने लगे। फिर क्या आजकल अधिकतर लोग बियर शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने आप चाहे तो ये ट्रीटमेंट भी अपना सकती हैं।