Coca Cola से धोएं बाल और देखें चमत्कार, पहले ही वॉश से दिखेगा ऐसा जादुई असर

करियर डेस्क. Hair Hacks in hindi: सर्दियों चली गई हैं लेकिन आपके बाल काफी रूखे और बेजान हो गए होंगे। सर्दियों में बालों की नमी खो जाती है और झड़ने की समस्या भी ज्यादा होती है। गर्म पानी से बालधोकर आपके बाल भी बेजान और रूखे हो गए हो तो हम आपके लिए चमत्कारी Hair Hacks लेकर आए हैं। घने, मुलायम और शाइनी बालों के लिए आप इसे घर पर ही कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर ये हेयर ट्रीटमेंट काफी चर्चा में है। इसे कोका कोला हेयर ट्रीटमेंट (Coca Cola Hair Wash) कहा जा रहा है। लोग इसे अपना भी रहे हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आप भी इसे इस्तेमाल कर अपने बालों में वैल्यूम ला सकती हैं। इससे बाल खूबसूरत और चमकदार दिखेंगे। आइए जानते हैं कैसे कोका कोला आपके लिए बालों के लिए फायदेमंद है-

 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 9:38 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 03:13 PM IST

17
Coca Cola से धोएं बाल और देखें चमत्कार, पहले ही वॉश से दिखेगा ऐसा जादुई असर

अधिकतर महिलाएं पतले और बेजान बालों से परेशान हैं। पतले और बेजान बालों में किसी भी तरह का हेयरस्टाइल कैरी नहीं किया जा सकता है। घने और मजबूत बालों के लिए आप घर पर ही कोका कोा हेयर ट्रीटमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।

 

27

शाइनी बालों के लिए कोला से करें हेयर वॉश

 

1. सबसे पहले आपको माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करना है।
2. फिर एक गिलास कोला बालों पर रिंस (छिड़के) करें।
3. इसके बाद साफ पानी से वॉश कर लें।
4. आपको बाल नेचुरल तरीके से सुखाने हैं,
मतलब कोई हेयर ड्रायर आदि इस्तेमाल न करें।

37

कोका कोला से हेयर वॉश करे से आपके बालों में शाइन आएंगी वहीं फ्रिजी बाल भी कम हो जाएंगे।

 

47

कोला का इस्तेमाल करने से बालों में वॉल्यूम देखने को मिलता है। ये एक कंडीशनर की तरह काम करेगा। कोका कोला इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये चिल्ड न हो वरना डायरेक्ट चिल्ड ड्रिंक सर पर उड़ेलने से आपकों सर्दी लग सकती है। इसलिए इसे नॉर्मल होने के बाद इस्तेमाल करें। 

57

रूखे और बेजान बालों के ट्रीटमेन्ट के लिए ठंडे पानी से बाल धोने चाहिए। साथ ही माइल्ड शैंपू के साथ कंडीशनर का प्रयोग बहुत जरूरी है। अगर आप कंडीशनर नहीं लगाती हैं या घर में अवेलेबल न हो तब आप कोका कोला से बाल धो सकती हैं।

67

कोका कोला का इस्तेमाल कर बालों से निकाले च्यूंगम

 

इतना ही दोस्तों, कोका कोला का इस्तेमाल कई तरीको से किया जा सकता है। कोला की मदद से चाय के बर्तन समेत कई चीजों को साफ किया जा सकता है। कोला में मौजूद केमिकल कई चीजों को साफ करने में मदद करता है। बालों में फंसी च्यूंगम को हटाने के लिए कोका कोला काफी असरदार है। बच्चों के बालों से च्यूंगम को हटाने के लिए आप कोला कि इस्तेमाल कर सकते हैं। च्यूंगम में फंसे बालों में कोला डालकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद च्यूंगम बालों से आसानी से निकल जाएगा।

 

77

बालों के लिए बीयर:

 

एक समय बालों को बियर से धोने का प्रयोग भी काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, हॉलीवुड अभिनेता, कैथरीन ज़ेटा जोन्स ने 2009 में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने खूबसूरत काले अयाल को कंडीशन करने के लिए बीयर और शहद का इस्तेमाल किया, जो काफी असामान्य 'घरेलू उपाय' है। तब से, हजारों ब्यूटी एक्सपर्ट्स इसके बाद से बियर के शैंपू को बालों को गुणकारी बताने लगे। फिर क्या आजकल अधिकतर लोग बियर शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने आप चाहे तो ये ट्रीटमेंट भी अपना सकती हैं।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos