Happy Chhath Puja 2022: छठ मैया का बना रहेगा आशीर्वाद बस अपने करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

लाइफस्टाइल डेस्क : आस्था का महापर्व यानी कि छठ पूजा (chhath Puja 2022) हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार है, जो कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है और 36 घंटे तक लोग निर्जला व्रत रखते हैं। इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य, बल, धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 3 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है। ऐसे में आप छठ पूजा के दौरान अपने करीबियों रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर और इमेज भेजकर शुभकामना संदेश (Happy Chhath Puja 2022 wishes) दे सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Oct 28, 2022 10:42 AM IST
110
Happy Chhath Puja 2022: छठ मैया का बना रहेगा आशीर्वाद बस अपने करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

यह छठ पूजा आपके लिए जीवन, भाग्य और सफलता की शुरुआत का प्रतीक है। इस दिन को बनाने की इच्छा सूर्य देव की कृपा से हो और पूरी हो।
 

210

सुबह का सूरज उग आया है, और हमें पूरे दिन छठ मैया का नाम लेना है, अगली सुबह जीवन में नई खुशियां लेकर आएगी, और छठ मैया आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेगी।
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

310

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना की सब जगह आपका नाम हो, दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो, घर और समाज में आप करें राज, यहीं कामना है हमारी आपके लिए
छठ की ढेरों शुभकामनाएं!!
 

410

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
 

510

यह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का दिन है। उन्हें पूरे दिल से धन्यवाद दें। आपका व्रत आपके लिए खुशियां लेकर आए। 
छठ पूजा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!

610

छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाये आप की किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Very Happy Chhath Puja 2022

710

छठ का है आज पावन दिन, मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार, आज करो सूर्य देव की पूजा जीवन रहे सदा बहार।
छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

810

छठ पूजा के अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि छठी मैया और भगवान सूर्य आपको ताकत और साहस के साथ एक धन्य जीवन का आशीर्वाद दें। 
छठ पूजा की शुभकामनाएं...

910

कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार, सुख संपति मिले आपको अपार, छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार...
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
 

1010

छठ पूजा सच्ची भक्ति, दृढ़ता, विश्वास और किसी के विश्वास के बारे में है। आप पर सुख-समृद्धि की वर्षा हो। भगवान सूर्य देव की कृपा से आपके जीवन में रोशनी आ जाए।
छठ पूजा 2022 की बधाई

और पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ का प्रसाद बनाते वक्त और व्रत रखने के दौरान ना करें ये 8 गलती

Chhath Puja 2022 : ना होगी कमजोरी- ना आएंगे चक्कर, बस इस तरह करें 36 घंटों का व्रत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos