Happy Chocolate Day 2022: अपनों को इस तरह भेजें चॉकलेट डे की बधाई, रिश्तों में आएगी मिठास

Published : Feb 09, 2022, 08:27 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा चॉकलेट डे (Chocolate Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट (Chocolate) देकर अपने प्यार में मिठास घोलते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर का ये दिन स्पेशल बनाना चाहते है, तो आज सुबह सबसे पहले उन्हें चॉकलेट डे की बधाई दें। चलिए हम आपको बताते हैं, चॉकलेट डे 2022 के लिए कुछ शुभकामनाएं, संदेश और स्टेट्स के लिए वॉलपेपर...

PREV
110
Happy Chocolate Day 2022: अपनों को इस तरह भेजें चॉकलेट डे की बधाई, रिश्तों में आएगी मिठास

मुझे आशा है कि चॉकलेट के इस पैक की तरह आपका जीवन भी मीठा हो जाएगा। आज और हर दिन आपके साथ मिलकर खुशी शेयर करना। हैप्पी चॉकलेट डे।

210

हसीं नजर से आज कुछ बोल दें, खामोश लबों से आज नया नाम लें, चॉकलेट से मीठी जुबां है तेरी, बांहो में आ के कानों में रस घोल दें। हैप्पी चॉकलेट डे।

310

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में, आज तो हमें अपने गले से लगाओ। हैप्पी चॉकलेट डे...
 

410

किसी भी दिन चॉकलेट जैसा सुकून देने वाला कुछ नहीं है। मैं यह आशा करता हूं कि जब भी आपको इसकी आवश्यकता हो, आपके लिए मेरा प्यार वह 'आराम' बना रहे। आइए ये चॉकलेट आपको उन सभी खुशी के पलों की याद दिलाएं जो हमने एक साथ बिताए हैं। आपको हैप्पी चॉकलेट डे।

610

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है। Happy Chocolate Day
 

710

इन चॉकलेट्स की तरह, आपने मेरे जीवन में खुशी बिखेर दी। मेरे जीवन को सुंदर और मधुर बनाने के लिए धन्यवाद। हैप्पी चॉकलेट डे, लव।
 

810

आपने मेरे जीवन को हर संभव तरीके से सुंदर बनाया है। आज कुछ खुशियां और ढेर सारा प्यार आपको भेज रहा हूं। मुझे पता है कि चॉकलेट आपको खुश करती है, मेरे प्यार, हैप्पी चॉकलेट डे।
 

910

डेरी मिल्क ने किटकैट से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं, लेकिन किटकैट ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता, जो इस संदेश को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है। हैप्पी चॉकलेट डे 2022...
 

1010

हमें सभी खुशी के मौकों के लिए चॉकलेट की जरूरत होती है। इस चॉकलेट डे पर, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे अपने जीवन में सिर्फ आपकी जरूरत है। हैप्पी चॉकलेट डे।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

Recommended Stories