Eid Milad un Nabi 2022: ईद पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश और फोटो

लाइफस्टाइल डेस्क :  ईद मिलाद उन नबी (Eid Milad un Nabi 2022) मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह इस्लामिक (हिजरी) कैलेंडर के तीसरे महीने 'रबी उल अव्वल' के महीने में आता है। इस साल यह त्योहार भारत में 9 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। हालांकि, अलग-अलग देश चांद दिखने के अनुसार ये दिन अलग-अलग तारीखों में त्योहार मनाते हैं। यह दिन मुसलमानों के दूत पैगंबर मुहम्मद की जयंती और पुण्यतिथि का प्रतीक है। उनका जन्म 12 वें दिन 570 ईस्वी के आसपास हुआ था। ईद के दिन उन्हें याद करके अपने करीबियों और परिवारों वालों के साथ ये त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप उन्हें ये बधाई संदेश (Eid Milad un Nabi 2022 wishes in hindi) भेजकर कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 10:02 AM IST
110
Eid Milad un Nabi 2022: ईद पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश और फोटो

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस शुभ अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि अल्लाह आपको और आपके परिवार को एक सुखी और धन्य जीवन प्रदान करे।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

210

आज से अमीरी गरीबी का फासला ना रहे, हर इंसान एक-दूसरे को अपना भाई कहे, आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा, मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद। 
 

310

नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना हो, वो मेरे दिल में रहें हमेशा मेरा दिल भी मदीना हो।
सब को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

410

इस पवित्र दिन की रोशनी हमारे दिलों को रोशन करे और हमारे दिमाग को शांत करे और देश में प्रेम और सद्भाव बना रहे।
ईद मिलाद उन नबी की ढेरों मुबारक...
 

510

पैगंबर मुहम्मद ने कहा कि "जो कोई मुझ पर आशीर्वाद भेजता है, अल्लाह उस पर दस गुना आशीर्वाद भेजेगा।" तो आइए हम उन्हें इस मौलिद में अपनी प्रार्थना भेजें।"
ईद मुबारक..

610

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

710

ईद ए मिलाद के इस पवित्र दिन पर, आप अल्लाह के दिव्य आशीर्वाद के साथ धन्य हो सकते हैं। हम हमेशा पैगंबर के मार्ग का अनुसरण करें।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

810

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।
ईद मुबारक हो..

910

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos